भिण्ड, 14 दिसम्बर। रौन विकास खण्ड के दरियापुरा गांव में नवांकुर संस्था खुशबू के बैनर तले मप्र जन अभियांन परिषद द्वारा सेक्टर बैठक एवं नशामुक्ति पर वृहद संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दरियापुरा से लाखन सिंह एवं उनकी समिति के सदस्य, नौधा से शिवकुमार शर्मा, दौलतपुरा से रुद्रप्रताप सिंह, मोरखी से ब्रजेन्द्र सिंह के अलावा दरियापुरा गांव के करीब चार दर्जन लोगों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी सेवाराम नौरोजी ने की। अतिथि के रूप में गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने अपने शानदार मुक्तकों से गोष्ठी पर अपना प्रभाव छोड़ा। मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के परामर्शदाता हरीबाबू निराला ने नशा से होने वाले नुक्सान गिनाए। अंत में निराला ने शराब न पीने की सामूहिक शपथ भी दिलाई। गोष्ठी में गांव के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।