एचआईव्ही/ एड्स के प्रति जागरुकता आवश्यक

उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 01 दिसम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्रराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में भिण्ड जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सीएम राईज स्कूल भिण्ड में भारतीय संविधान में प्रावधानित मूल कर्तव्यों पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने उपस्थित बच्चों को उनके मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हम समाज में भाईचारे एवं सदभाव के साथ सबको लेकर आगे बढ़े तथा अपने निजी जीवन में पूरी तत्परता एवं निष्ठा के साथ निरंतर प्रयास करते हुए सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएं, जिससे कि राष्ट्र विकास की नई ऊंचाईयों को छू सके तथा निरंतर आगे बढ़ता रहे।

एडीआर सेंटर भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में नेको के कर्मचारीगण जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्स, पैरालीगल वालेंटियर्स एचआरजी, सर्वोद्य विंध्य विकास समिति भिण्ड के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने एड्स के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी तथा लोगों को यौन कर्मियों के संवैधानिक/ कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर उनसे यौन कर्मियों तक पहुंचकर उन अधिकारों के बारे में जागरुक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉं. आंश्यदीप शाक्य ने लोगों को एड्स फेलने के कारणों का जिक्र करते हुए एड्स की रोकथाम हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव में आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 400 बंदियों का एचआईव्ही स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया।