भिण्ड, 01 दिसम्बर। मॉडलीज इंटर नेशनल के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा मालनपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र भोनपुरा एवं डरमन, मेहगांव ब्लॉक के सोनी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ता, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में 215 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एड्स जैसी भयानक बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा यह जानकारी अन्य लोगों को भी देकर जागरुक करने की अपील की गई। साथ ही ब्लॉक गोहद में बीएमओ के सानिध्य में सेव द चिल्ड्रन द्वारा चलाई जा रही परियोजना की समीक्षा बैठक, कार्य योजना की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम एवं सेव द चिल्ड्रन के सभी टीम मेंबर शामिल हुए।







