रेलवे सदस्य डॉ. गुप्ता ने भिण्ड-इटावा मार्ग पर नई ट्रेनों के बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव

भिण्ड, 14 अगस्त। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने नई ट्रेनों के बढ़ाने का प्रस्ताव प्रयागराज जोन तथा झांसी मण्डल को भेजकर मांग की है कि भिण्ड स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि स्थानीय लोगों आवागमन सुविधा का लाभ मिल सके।
डॉ. सुशील गुप्ता ने रेल मंत्रालय को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में ओखा एक्सप्रेस की अभी ग्वालियर से आगरा जाने बाद इटावा होकर जाती है, उस ट्रेन को ग्वालियर से भिण्ड-इटावा होते हुए चलाया जाए, जिससे यात्रियों के समय तथा किराए की भी बचत लाभ मिल सकेगा। सुशासन एक्सप्रेस हर बुधवार को ग्वालियर से बलरामपुर रवाना होती हैं, यह ट्रेन ग्वालियर से हजरत निजमुद्दीन गाजियाबाद होते हुए लखनऊ जाती है। ट्रेन का लंबा चक्कर लगने के कारण ग्वालियर से लखनऊ पहुंचने में 13 घण्टे लग जाते हैं, यदि इस ट्रेन को इटावा होकर लखनऊ तक चलाया जाए तो यात्री लगभग सात घण्टे में पहुंच जाएगा, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। इसके आलवा अन्य ट्रेन ग्वालियर से बरोनी मेल एवं सावरमती एक्सप्रेस प्रतिदिन की जाए तथा सूरत मुज्जफरपुर एक्सप्रेस गाडिय़ों का संचालन ग्वालियर से भिण्ड इटावा होते हुए चलाया जाए। कोरोना के कारण बंद पड़ी ट्रेनें कोटा-इटावा एक्सप्रेस, ग्वालियर-भिण्ड पैंसेजर, इंटरसिटी को शीघ्र शुरू किया जाए, जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी तथा रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।