भिण्ड विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति मेरा परिवार : संजीव सिंह

भिण्ड, 13 अगस्त। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को भी ग्राम ककाहरा, जखमौली एवं अन्य बाढ़ ग्रसित ग्रामों में पहुंचकर स्थिति देखी एवं जनता से रूबरू हुए। इस दौरान पीडि़तों की समस्याएं सुनीं, जिनका दूरभाष के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में विधायक कुशवाह द्वारा शासन से प्राप्त 50 किग्रा आटा प्रत्येक परिवार को वितरित करवाया एवं बहनों को साडिय़ां बांटीं।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह के प्रयासों से शासन द्वारा प्राप्त राशन सामाग्री लेते हुए पीडि़त खुश नजर आए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति मेरा परिवार है। मैं अपने परिवारजनों की पीड़ा नहीं देख सकता। चूंकि प्राकृतिक आपदा ने घर-गृहस्थी बर्वाद कर दी, निश्चित तौर पर जल्द ही सभी को मूलभूत सुविधाओं पूर्ण कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करवाऊंगा। जिससे सभी बाढ़ पीडि़त परिजन जल्द अपने घरों में होंगे। विधायक ने जखमौली और ककाहरा में 558 कट्टा आटा वितरण किया।