भिण्ड, 13 अगस्त। अटेर विधानसभा के समाजवादी नेता बीके बौहरे ने गुरुवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ अटेर तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर तहसीलदार मनोज सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र सौंपते हुए बताया कि अटेर क्षेत्र में चंबल एवं क्वारी नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से नदी किनारे बसे गांवों के पीडि़त परिवार अपना सब कुछ खोकर बेहद दयनीय हालातों का सामना कर रहे हैं तथा वे अपने बाल बच्चों एवं पशुओं का भरण पोषण करने में पूरी तरह असमर्थ होकर दाने-दाने को मोहताज है। ऐसी स्थिति में बाढ़ पीडि़तों के नुकसान आज की भरपाई के लिए शासन द्वारा कराए जाने वाले सर्वे कार्य में होने वाले विलंब को देखते हुए प्रत्येक पीडि़त परिवार को अग्रिम सहायता के रूप में 50 हजार रुपए की धनराशि तत्काल मुहैया कराई जाए, ताकि पीडि़त परिवार अपनी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर सकें।
इस अवसर पर शिवकुमार दीक्षित, राकेश यादव, राधा मनोहर पुरोहित, देवराज यादव, प्रभास चंद जैन, सुनील चौधरी, नाथूराम शर्मा, रतनलाल यादव, राधेसिंह भदौरिया चोम्हो, कमल किशोर दीक्षित, राधाकमल पुरोहित, रघुनाथ पुरवंशी, ओमप्रकाश भदौरिया खेराट, शिवदास यादव, नरेश कुमार धमानिया, दंगल सिंह यादव, मनोज चिक, बृजेश यादव, नागेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज यादव, राधे बाल्मीकि, सर्वेश जोशी, श्रीराम यादव, गंगासिंह पुरवंशी, पुरुषोत्तम पलिया, भूपसिंह यादव, वीरेन्द्र यादव, महेश सोनी, ध्रुवसिंह यादव, राजू सोनी, विजयपाल सिंह खेराट सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।