सरस्वती शिशु मन्दिरों में मनाया जाएगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम

विद्या भारती का साप्ताहिक आयोजन

भिण्ड, 13 अगस्त। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा जिले के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में 14 से 20 अगस्त तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस, भारत माता की आरती एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर परिचर्चा की जाएगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, शाम को 75 दीपक जलाकर 75 महापुरुषों की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। 16 अगस्त को 75 नवीन प्रवेश भामाशाहोंं का सम्मान किया जाएगा। 17 अगस्त को मेरा गांव मेरा तीर्थ समग्र ग्राम विकास के लिए ग्राम विकास समिति गठित करना। 18 अगस्त को पितृ-मातृ गोष्ठी, संयोजक मंडल बैठक, शुभचिंतक गोष्ठी में विद्यालय विकास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। 19 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाएगा, 75 शब्दों एवं 75 वाक्यों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। देशभक्ति गीत, राष्ट्र गान, नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 20 अगस्त को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को सम्मानित (प्रतिभा सम्मान) किया जाएगा और 75 सैनिकों के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार की व्यापक योजना पूरे जिले के विद्यालयों के लिए बनाई गई है। ये सभी कार्यक्रम ग्राम वासियों की सहभागिता से किए जाएंगे।