दंदरौआ में चल रहे सिय-पिय मिलन समारोह में कवि सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 13 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल दंदरौआ धाम में इन दिनों सिय-पिय मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मप्र लेखक संघ भिण्ड, सर्वे भवन्तु सुखिन: मण्डल तथा उजास के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर हनुमान दंदरौआ धाम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने की तथा मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया थे। कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित साहित्यकार डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला ने किया।

कवि सम्मेलन में करौली राजस्थान से णमोकार जैन साहित्याचार्य, लहार से जितेन्द्र त्रिपाठी अमित, अलीगढ़ से सरताज सिंह मुसाफिर, भिण्ड से एडवोकेट आशुतोष शर्मा नंदू, उरई से वीरेन्द्र तिवारी, गोरमी से डॉ. अनिल जैन, भिण्ड से किशोरीलाल बादल तथा उरई से श्रीमती रुचि बाजपेई ने उपस्थित होकर प्रभावी काव्य पाठ किया। मंच संचालक डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला भिण्ड ने सवैया सुनाते हुए कहा कि नेता के स्वागत में फूल रखे फल, दाख, चिरौंजी की प्लेट सजी है। नेता ने पीस दो पीस उठाए इन्होंने उठाए के जेब भरी है।। रात सुलाएं जगाएं सवेरे पे नेतन की चमचाई करी है। नेता बबूल से नीम कहे तो जे दौर कहें कि निबौरी लगी है।। अंत में संत श्री रामदास जी महाराज ने सभी कवियों को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज, बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा, गणेश भारद्वाज, दीपक चौधरी, श्यामसुंदर कटारे, अवधेेश शर्मा, गिरिराज पाण्डेय, सौरभ थापक, राजेश थापक, धीरज गुर्जर, पवन शास्त्री, राकेश शास्त्री, शिक्षक धीरज गुर्जर समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनसमूह की मौजूदगी रही।







