श्रीराम महायज्ञ और संगीतमय रामकथा का समापन, हजारों श्रृद्धालुओं ने ग्रहण की भोजन प्रसादी

भिण्ड, 13 नवम्बर। लहार क्षेत्र के वैष्णवधाम शाला ग्राम बड़ोखरी में योगीराज श्री परशुराम दासजी महाराज महदवा आश्रम की जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं श्री 1008 महंत श्री वैष्णव दासजी महाराज वैष्णवधाम श्री गणेशशाला ग्राम बड़ोखरी के मार्गदर्शन में विशाल नौ कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और संगीतमयी रामकथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें संगीतमयी श्रीराम कथा श्रीश्री अनंत श्री विभूषित कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरू श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के मुखारविंद से रसपान कराई जा रही थी। श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं राम कथा के विश्राम के उपरांत रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से पधारे हुए साधु संतों, महात्माओं, श्रृद्धालुओं और भक्तों ने हजारों की संख्या में भण्डारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की।
श्रीराम महायज्ञ में मुख्य यजमान श्रीमती अरुणा डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम बड़ोखरी द्वारा श्रीराम महायज्ञ और संगीतमय रामकथा के सफल और निर्विघ्न आयोजन के लिए पधारे हुए सभी साधु संतों, महात्माओं और सभी सहयोगी ग्राम वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया किया है। श्रीराम महायज्ञ और रामकथा के विश्राम के उपरांत विशाल भण्डारे में हजारों भक्तों और श्रृद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में अभूतपूर्व सहयोग ग्राम बड़ोखरी, जगनपुरा, महदवा, सुंदरपुरा, ककोरा, मढ़ेला, चंदावली, अतरेटी, पुरा, बारहेट, छिदी, लपबाहा, गणेशपुरा, सिजारीपुरा, लहार और क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया।