दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 12 नवम्बर। जिले के देहात एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत उदोतपुरा अटेर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी गोविन्द्र पुत्र अर्जुन भदौरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम उदोतपुरा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह अपने पिता अर्जुन भदौरिया के साथ अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जी.2322 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, सामने से आ रही मोटर साइलिक क्र. एम.पी.07 एन.डी. 3702 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी व उसके पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंगसोली तिराहे के पास हुई दुर्घटना के फरियादी भगवानदास पुत्र गोपीराम बरैठा उम्र 59 साल निवासी ग्राम सिंघवारी थाना मालनपुर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल पर अपनी साली को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी अंगसोली तिराहे पर पीछे से आ रही लोडिंग आपे क्र. एम.पी.07 एल.3912 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी की साली कृष्णा बाईक से गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है।