भिण्ड, 12 नवम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकाहटा से एक किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवचरण जाटव निवासी ग्राम सिकाहटा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को उसकी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।







