कलेक्टर व एसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 11 अगस्त। कलेक्टर एवं एसपी ने बाढ़ प्रभावित ग्राम द्वार, दाह के पुरा एवं टेहनगुर पहुंच बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा कर कुशलता को जाना। साथ ही बाढ़ से हुए नुकसान संबंधी जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित ग्राम द्वार, दाह के पुरा एवं टेहनगुर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों से बाढ़ राहत संबंधी जानकरी प्राप्त की। जिस पर ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन की ओर से 50 किलो ग्राम आटा, चार किलो आलू एवं एक किलो नमक प्रभावित परिवार को प्राप्त हो रहा है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनको आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही है। ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ग्रामों में बाढ़ का पानी निकलने पर मलेरिया आदि रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव नगरीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही सर्वे कार्य पूर्ण होगा जिसके अंतर्गत विधि अनुसार बाढ़ राहत सहायता प्रदान की जाएगी।