सामूहिकता एवं अनुशासन हेतु पुलिस लाईन में जनरल परेड आयोजित

भिण्ड, 11 नवम्बर। पुलिस विभाग में सामूहिकता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वूपर्ण योगदान है। यह पारंपरिक रूप से हर इकाई में मंगलवार एवं शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होती है। कोविड काल में यह क्रम टूट गया था। उक्त संबंध में क्रम को सुचारू रूप से पुन: प्रारंभ करने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को पुलिस लाईन में भिण्ड में परेड ग्राउण्ड में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारी, 32 अराजपत्रित अधिकारी, अन्य रैंक के 129 पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
जनरल परेड के समापन उपरांत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने शासकीय वाहन का निरीक्षण किया, साथ ही कर्मचारियों की ओआर एवं गुजारिशें सुनीं। इसके उपरांत पुलिस लाईन परिसर में शासकीय आवासों का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदारों को दिए। साथ ही निवासरत अधिकारियों-कर्मचारियों के परिवारों को बुलाकर चर्चा की व उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।