शासकीय महाविद्यालय के छात्रों को कराया औद्योगिक भ्रमण

भिण्ड, 11 नवम्बर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र, शासकीय महाविद्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कराया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस फायर स्टेशन पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। फायर स्टेशन प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को डेमोंसट्रेशन के माध्यम से आग के विभिन्न प्रकार के संबंध में जानकारी दी एवं आग पर किस तरह नियंत्रण किया जाता है एवं उसके बचाव के कार्य एवं सावधानियों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
एक्रेलिक स्क्रैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ऋषभ सेंगर ने प्लास्टिक को किस तरह रीसाइकिल के उपयोग में लिया जाता है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं रीसाइकिल के महत्व के बारे में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। बद्री विशाल प्राइवेट लिमिटेड फूड इंडस्ट्रीज में सभी छात्र-छात्राओं ने आलू के विभिन्न उत्पाद कैसे तैयार किए जाते हैं, उनकी पैकेजिंग आदि के संबंध में उनके प्रतिनिधि मनीष शर्मा ने जानकारी दी। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को एमएसएमई विभाग की रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी। भ्रमण दल के साथ महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा शर्मा, प्रो. आलोक मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, सुनील बंसल, अंबुजा गुप्ता आदि ने भी औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने किया।