व्यापार मण्डल कोविड सेंटर पर 1077 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

भिण्ड, 11 अगस्त। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 पीडि़त परिवारजनों की सहायता और वैक्सीन अभियान के तहत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत शहर के व्यापार मण्डल धर्मशाला स्थित कोविड सेंटर पर बुधवार को 1077 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं सेक्टर संयोजक डॉ. रमेश दुबे ने बताया कि कोविड सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए व्यापार मण्डल धर्मशाला तें महिलाओं और युवाओं ने लाइन में लगकर अपनी जागरूकता दिखाई। कोविड सेंटर पर सुबह से ही महिलाओं और 18 साल युवाओं की संख्या अधिक देखने में मिल रही है। दुबे ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सेक्टर पर पहुंचकर लोगों का टीकाकरण कराएं। शासन की व्यवस्थाओं में आप सबकी मदद अति आवश्यक है। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता रामदास सोनी एडवोकेट, लटूरी प्रसाद शर्मा, राजीव दीक्षित, विकास शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, दिलीप बोहरे, उदयवीर सिंह कुशवाह, वनखण्डेश्वर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री रवि बाजपेई, राधामोहन चौबे, अनिल दुबे, अजीत सिंह कुशवाह ने पूरे समय उपस्थित रहकर लोगों को वैक्सीन लगवाने में सहयोग प्रदान किया।