ट्रेफिक पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाकर काटे चालान

टमटम रिक्शा चलाने वाले नाबालिग बच्चों को समझाइश देकर छोड़ा

भिण्ड, 11 अगस्त। यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में ट्रेफिक प्रभारी नीरज शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर चैकिंग पॉइंट लगाकर दोपहिया, चार पहिया और टमटम रिक्शा वाहनों के खिलाफ चलानी कर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले दोपहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों के चालान काटकर लगभग 34 हजार रुपए का शमन वसूला, चेकिंग कार्रवाई में सूबेदार नीरज शर्मा के साथ एएसआई गौरीशंकर यादव, आरक्षक फिरोज खान, आजाद खान शामिल रहे। वहीं ट्रेफिक प्रभारी नीरज शर्मा ने नाबालिग टमटम रिक्शा चालकों को रोककर रिक्शा न चलाने की हिदायत देकर छोड़ दिया।