बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायल 100 की तरह कार्य कर रही है भारद्वाज की टीम

चौथे दिन भी सेवा का संकल्प जारी

भिण्ड, 11 अगस्त। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों की सेवा अशोक भारद्वाज की टीम डायल 100 की तरह कार्य कर रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से जहां से भी पीडि़त लोगों की खबर आती है अशोक भारद्वाज की टीम वहां पर पीडि़तों की मदद करने के लिए पहुंच जाती है। नर सेवा ही नारायण सेवा है के तहत जब-जब क्षेत्र में कोई संकट की घड़ी आई है, चाहे कोरोना काल में लॉकडाउन हो या बारिश के कहर से आई बाढ़ जैसी आपदा, भिण्ड जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज हमेशा ही जनसेवा के कार्य मे अग्रणी होकर पीडि़तों के साथ कंधे से कधां मिलाकर संकट की घड़ी में लोगों का दुख दर्द बाटते नजर आते हैं। आज बाढ़ प्रभावित ग्राम सांदुरी, सिंध खेरिया, बछरेटा पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच उनका दुख दर्द जाना और महिलाओं को साडिय़ों का वितरण किया।
भारद्वाज मेहगांव विधानसभ क्षेत्र में लगातार चार दिन से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर महिलाओं को साडिय़ों, बच्चों को कपड़े व बेड सीटों का वितरण कर रहे हैं। बीते दिनों से हो रही लगातार भारी बरसात के चलते सिंध नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ पीड़ित गरीबों के सामने रोजीरोटी, कपड़ों का संकट पैदा हो गया था, समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने तत्काल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चालू कर दी, वह चार दिन से लगातार क्षेत्र में गरीब परिबार की महिलाओं को साडिय़ों का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान मौ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, नरेन्द्र भारद्वाज, महेश श्रोतीय, श्यामसुंदर कटारे, पूर्व सरपंच मंगल सिंह बघेल, लालूसिंह चौहान सरपंच, छोटेलाल राठौर, ब्रजनंदन जादौन, पूर्व सरपंच अहिवरन सिंह, धनसिंह पटेल, बुद्धे चौधरी, राजबहादुर सिंह, सनोज दीक्षित आदि मौजूद रहे।