नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 05 नवम्बर। एडवोकेट महेश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान एवं पूर्व प्रतिनिधियों के विदाई समारोह पूर्व विधायक केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रणवीर जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू माहौर की अध्यक्षता में गांधी पार्क मैदान में आयोजित हुआ। मंच पर शिक्षाविद महेशचंद भटेले, शिक्षाविद माहौर, वरिष्ट नेता राजनारायण शर्मा, कमल सिंह तोमर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, ओपी आर्य, श्रीमती गुड्डीबाई माहौर आदि उपस्थित थे। यहां नवनिर्वाचित व पूर्व अध्यक्ष, पार्षदों, शिक्षाविदों तथा पत्रकारगण का शॉल व श्रीफल भेंट कर मुख्य अतिथि के करकमलों से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रणवीर जाटव ने कहा कि पार्षद का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है, इस चुनाव में मतदाता व समस्याओं से सीधा संबंध होता है, आपके अनुभव का नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है, नगर में नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में गति आई है, उचित मूल्य दुकान संचालक वितरण में गलती करते है तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। हम सब लोग मिलकर नगर विकास की अवधारणा को साकार करेंगे।
कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट महेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य संवाद स्थापित करना है, पूर्व व नवनिर्वाचित प्रतिनिधि आपस में संवाद स्थापित कर पूर्व प्रतिनिधि के अनुभव से नगर में विकास की अनवरत श्रृंखला स्थापित करें। इस अवसर पर मनोज थापक, राजेन्द्र विजयवंशी, प्रदीप भारद्वाज, अरविंद भदौरिया, राजाराम रजक, राजेन्द्र गुप्ता, कौशल भटेले, राहुल बाथम, हसीन भरिया, संतोष राठौर, केपी राठौर, पिंकी सगर आदि उपस्थित थे।