14 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा अभियान
भिण्ड, 04 नवम्बर। शासन द्वारा मीजल्स-रूबेला निर्मूलन दिसंबर तक किए जाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। उक्त अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा मीजल्स रूबेला मुक्त भारत हेतु संकल्प लिया गया तथा निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान हेतु सर्वे कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा एमआर-1 व एमआर-2 से वंचित नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बालक एवं बालिकाओं को चिंहांकित किया जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेएस राजपूत ने बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान की जानकारी दी तथा बताया कि मीजल्स-रूबेला निर्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एमआर टीके की प्रत्येक खुराक एमआर-1, एमआर-2 के लिए 95 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त कर इसे सतत बनाए रखना है तथा जमीनी स्तर पर मीजल्स-रूबेला वायरस महामारी को फेलने से रोकता अनिवार्य है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि मीजल्स रूबेला के प्रतिकूल प्रभाव से विभिन्न अंगों पर असर पड़ सकता है तथा 30 प्रतिशत मौत, 50 प्रतिशत कुपोषण एवं अन्य शरीर के अंग अपनी क्षमता खो देते हैं। सभी पालकों से अपील की है कि एमआर-1 व एमआर-2 से वंचित नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बालक-बालिकाओं को एमआर का टीका अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, भागवंती बाई शिक्षा प्रसार प्रचार समिति के सचिव शशिकांत शर्मा, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, अर्बन नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, तथा ब्लॉक समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खण्ड कम्यूनिटी मोबिलाईजर मौजूद रहे।