भिण्ड, 01 नवम्बर। ब्रह्मा कुमारीज विद्यालय के ग्वालियर महाराजपुर की शाखा गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्वालियर से और मालनपुर से सैकड़ों भाई बहनों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम लोगों के तनाव दूर करने हेतु रखा गया और वहां पहुंचे वक्तागणों द्वारा बहुत सुंदर टिप्स दिए।
वक्ता के रूप में संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को बताया कि जनसेवा दुआएं प्राप्त करने का आधार है, इसीलिए हमें हर एक के लिए शुभ भावना, शुभकामना अवश्य रखना चाहिए। किसी के प्रति दिल में नफरत, ईष्र्या, द्वेष, घृणा का भाव नहीं होना चाहिए। हर एक परम पिता परमात्मा की संतान है, हमें हरएक को सम्मान, सहयोग और स्नेह देना चाहिए। ग्वालियर इन्द्रगंज लश्कर की संचालिका ब्रह्माकुमारी आदर्श बहन जी ने सभी भाई बहनों को मार्गदर्शन दिखाते हुए एक सच्चे जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होंने बताया कि जीवन में परिस्थितियां तो बहुत आती हैं, उनसे घबराना नहीं चाहिए। आत्मविश्वास और परमात्मा विश्वास हमें धारण करना चाहिए और हर एक के लिए अपना सहयोग अवश्य प्रदान करना चाहिए।
ग्वालियर से पधारे ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने सभी का अभिवादन किया और धन्यवाद कर कहा कि हमें तनाव में आकर कभी भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। सच्चा निर्णय लेने के लिए मन की एकाग्रता होना आवश्यक है और जिसके लिए हमें प्रतिदिन परमात्मा का ध्यान कम से कम एक घंटा अवश्य करना चाहिए। जिससे हमारे अंदर ऊर्जा पैदा होती है और हम विपरीत परिस्थितियों में सहज ही अपने आपको परिवर्तन कर लेते हैं और गलत कदम उठाने से बच जाते हैं। अंत में झांसी से पधारे ब्रह्माकुमार टीडी वर्मा अभियंता ने अपनी शुभकामनाएं दी एवं ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पधारे सभी भाई बहनों को ब्रह्मा भोजन भी दिया गया एवं कुछ अच्छे गीतों पर उनको मनोरंजन भी कराया गया। जिससे हर एक भाई बहन बहुत खुश हुआ और ब्रह्मा कुमारीज में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा की।