पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को भिण्ड में दी गई श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 21 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय निर्देश पर उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर पार्टी के जिला मुख्यालय भिण्ड स्थित कार्यालय पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रृद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि नेताजी के विचारों, नीति और सिंद्धातों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करना, हर वंचित, शोषित, पीडि़त, किसान, मजदूरों के न्याय की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ती रही हैं, आगे भी जनता के न्याय की लड़ाई हम समाजवादी लडेंग़े व समाजवादी विचारधारा को जन-जन एवं गांव-गांव तक पहुंचा कर समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इसके लिए हम दृढ़ संकल्प लेते हैं, यही नेताजी के लिए सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रमों में प्रदेश सचिव बीके बौहरे, जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव, राधामोहन सिंह, कैप्टन राजेश्वर सिंह, डॉ. लज्जाराम यादव, कृपाल सिंह, शिक्षक दिलीप सिंह, नमो जोशी, अशीष यादव, पवन भदौरिया, प्रांजल यादव, सीताराम सिंह, राकेश यादव देवाला, देवराज सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने नेताजी को श्रृद्धांजलि अर्पित की।