भिण्ड, 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस पर आवासहीनों को ‘आवास का उपहार’ देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मप्र के 4.51 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत निर्मित गृहों में गृह प्रवेश करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। जहां एक ओर गरीब, बेशहारा और आवासहीनों को पक्का आवास मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर श्रमिक भाइयों को रोजगार भी मिल रहा है। यह भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कही।
भाजपा मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया के हवाले से जारी बयान में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के हितकर सबसे बड़ी आवासीय योजना पीएम आवास योजना है। प्रधानमंत्री मोदी के समग्र विकास और अंत्योदय कल्याण के संकल्पों को सिद्ध करने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
उन्होंने कि जहां संकल्प हो वहीं सिद्धि होती है, संकल्प से सिद्धि तक की उक्त पंक्तियों को भाजपा सरकार चरितार्थ कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है जिनके पास आवासीय समस्याएं थी। जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं था। आवास योजना गरीब कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं। गरीबों के हितों के लिए समर्पित भाजपा सरकार गरीब कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। धन तेरस के सुअवसर पर मप्र के 4.51 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा, जो अपने आपमें एक ओजस्वी पल होगा, वह मनोहारी दृश्य जब कच्चे घरों में रहने वाला परिवार अपने खुद के पक्के घर का साक्षी बनेगा, निश्चित ही वह दृश्य विहंगम होगा। यही तो अंत्योदय कल्याण है। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति जब विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाता है, अभावों से ग्रसित व्यक्ति जब प्रभावशाली होता है, अर्थात आर्थिक सामाजिक कमजोरी से ऊपर उठकर विकास की गतिविधियों का हिस्सा बनता है, तभी राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर चलकर सफलता के शिखर पर अपना गौरवशाली परचम लहराता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित तमाम योजनाएं हैं, ये सभी योजनाएं अंत्योदय कल्याण के नींव का पत्थर है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में विकास की बयार बही है। अभाव ग्रस्त जीवन जीने वालों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। आजादी के बाद ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किसी सरकार ने कुछ किया है वह है भाजपा सरकार। शोषित बंचित असहाय निर्धन सभी के हितों को संकल्पित है, केन्द्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा हमारे गृह जिला भिण्ड में गरीब लोगों को आवास मिलने जा रहे व 2024 तक सभी बेघरों को घर प्रदान करने की महत्वपूर्ण योजना है केन्द्र सरकार की, साथ ही नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण होने से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। आजादी के बाद भी भारत के हजारों ग्राम जिसमें दुर्गम क्षेत्र भी शामिल है में बिजली नहीं थी, जिसे सौभाग्य योजना के तहत मोदी ने पूरे भारत मे बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। साथ ही गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन भी दिया गया है। उपचार के लिए आयुष्मान योजना बहुत ही कारगर साबित हो रही है, इस योजना में वर्ष में पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था है। आयुष्मान योजना लागू होने के बाद हर साल ऐसे करोड़ों लोगों की जान बच जाती है। जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उपचार नहीं करवा पाते है। सबका साथ, सबका विकास, यह नारा नहीं वल्कि भाजपा का संकल्प मंत्र है। शोषित, वंचित, पीडि़त, असहायों सहित सभी के हितार्थ योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।