भिण्ड, 15 अक्टूबर। अपर जिला दण्डाधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि दीपावली त्यौहार हेतु अपने-अपने अनुभाग में शांति समिति की बैठक आयोजित करें। आप अपने-अपने अनुभाग में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति करें तथा कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था रखने हेतु सतत् निगरानी रखें।
अपर जिला दण्डाधिकारी भिण्ड ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग भिण्ड, लहार, गोहद, अटेर, मेहगांव को निर्देशित कर कहा है कि 24 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा तथा 22 अक्टूबर को धनतेरस, 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली, 25 अक्टूबर को पड़वा तथा 26 अक्टूबर को भाईदूज का त्यौहार मनाया जाएगा।