डीएपी और यूरिया वितरण में धांधली को लेकर नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 14 अक्टूबर। डीएपी और यूरिया की कमी और वितरण में चल रही धांधली को लेकर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्टर को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार द्वारा सहकारी सोसाइटियों को 80 प्रतिशत और निजी क्षेत्र को 20 प्रतिशत खाद दिया जा रहा है, फिर भी भिण्ड जिले में डीएपी 1350 की जगह 1450 की और यूरिया 270 की जगह 350 की बेची जा रही है, जिस पर शीघ्र अंकुश लगाकर दोषियों को दण्डित किया जाए। भिण्ड जिले में सरकारी सोसाइटी में एक आधार कार्ड पर तीन बोरी यूरिया मिला है, किसानों को रकवा अनुसार यूरिया वितरण कराया जाए। डीएपी और यूरिया के साथ लिक्विड नेनो यूरिया दिया जा रहा है जबकि लिक्विड नैनो यूरिया की वर्तमान में जरुरत नहीं है इस पर भी रोक लगाई जाए। निजी दुकान और सरकारी गोदामों सोसाइटी के बाहर उपलब्ध डीएपी, यूरिया की जानकारी अपडेट कराई जाए और समय-समय पर इसकी मानीटरिंग उच्च अधिकारियों द्वारा की जाए। जिला विपणन अधिकारी की सांठ-गांठ से डीएपी और यूरिया रसूखदार और जान-पहचान के लोगों को मिल रहा है, इस पर भी तत्काल लगाई जाए और सभी किसानों को वितरण सुलभ किया जाए। अमित गुप्ता डीएमओ द्वारा पिछले साल 2021 वाली डीएपी जिसकी कीमत 1200 रुपए थी जो किसानों को नहीं बांटी गई है, इसकी जांच कराई जाकर दोषी लोगों को दण्डित किया जाए। उप संचालक कृषि भिण्ड द्वारा डीएपी यूरिया वितरण सूची जो पीआरओ द्वारा कलेक्टर के फेसबुक पेज पर दी जाती है, उसके अनुसार कोषण सोसाइटी में यूरिया उपलब्ध बताया जा रहा है, जबकि सचिव से बात करने पर स्टॉक निल बताया जा रहा है, इसकी भी जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, रेखा भदौरिया, संदीप मिश्रा, स्नेहलता जैन, पवन चौरसिया, सुखप्रीत मिश्रा, शैलेन्द्र भदौरिया, राजेश शर्मा, संजीव बरुआ, रामजीलाल शाक्य, प्रमोद दीक्षित, दर्शन सिंह तोमर, नीलम भदौरिया, कुलदीप भारद्वाज, राघवेन्द्र गोस्वामी, मोहम्मद इरफान गम्मू, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, मनोज जैन मामा, गोविन्द राजावत, अमित शिवहरे, देवेन्द्र थापक, अजय विमल, जितेन्द्र रत्नाकर, आनंद शाक्य, पिंटू शर्मा, अमित गोयल, मनोज पुरोहित, रामसत्य त्यागी, सूरजपाल सिंह राजावत, संजय यादव, मिंटू भदौरिया, कमलेश जाटव, हिम्मत सिंह हरिओध आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।