कांग्रेस पदाधिकारी ने डीजल-पेट्रोल खपत की जांच कराने की मांग की

भिण्ड, 08 अक्टूबर। गोहद नगर पालिका सीएमओ द्वारा वर्ष 2022 में एक जनवरी से 31 जुलाई तक डीजल तथा पेट्रोल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। यह आरोप कांग्रेस जिला महासचिव राजेन्द्र परिहार ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत में लगाया है। उक्त शिकायत के उपरांत डिप्टी कलेक्टर ने 12 सितंबर को शिकायत की जांच का आदेश भी जारी कर दिया था, लेकिन डिप्टी कलेक्टर के आदेश को भी नपा अधिकारियों ने ठेंगा बता दिया है। पूरा एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद डीजल-पेट्रोल में किए गए गोलमाल की जांच शुरू नहीं हो पाई है।

तीन दिन में जांच करके पेश करनी थी रिपोर्ट

गौरतलब है कि डीजल-पेट्रोल घोटाले में जांच दल को तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर के समक्ष पेश करनी थी, 15 सितंबर को जांच रिपोर्ट पेश की जानी थी। लेकिन रिपोर्ट पेश किया जाना तो दूर 15 दिन बीत जाने के बावजूद जांच ही शुरू नहीं हो पाई।

आरोप के अनुसार इस तरह किया गया घोटाला

शिकायतकर्ता राजेन्द्र परिहार के मुताबिक गोहद नगर पालिका में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा एक जनवरी से 31 जुलाई तक डीजल पेट्रोल का क्रय तथा उसका उपयोग भी दर्शाया गया है। दरअसल डीजल-पेट्रोल का जो उपयोग दर्शाया गया है, वह वस्तुस्थिति से मेल नहीं खा रहा। यह घालमेल तब सामने आया जब शिकायतकर्ता राजेन्द्र परिहार ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हांसिल की।

कार्रवाई से बचने जांच को डाला जा रहा ठण्डे बस्ते में

शिकायतकर्ता का आरोप है कि घोटाले पर पर्दा डालने के प्रयास में जांच की प्रक्रिया को आगे नहीं बढऩे दिया जा रहा है। दरअसल लाखों रुपए के घोटाले में नपा के कई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।