मालनपुर से मोटर साइकिल चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत पण्डित मोहल्ला मालनपुर से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष पुत्र सेवाराम शर्मा उम्र 40 साल निवासी पण्डित मोहल्ला मालनपुर ने पुलिस को बताया कि गत चार अक्टूबर को दोपहर में उसकी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.व्ही.8882 घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। अपने स्तर से तलाश करने पर जब बाईक का पता नहीं चला, तब रिपोर्ट दर्ज कराई है।