भिण्ड एवं गोरमी में सट्टा लगवाते चार आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 07 अक्टूबर। जिले के शहर कोतवाल एवं गोरमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को सट्टा लगावाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में शहर कोतवाली थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नयापुरा खटीक खाना में पानी की टंकी के पास दो व्यक्ति सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नासिर पुत्र मोहम्मद आमिर खान एवं साहिद पुत्र लल्ला खान उम्र 50 साल निवासीगण नयापुरा भिण्ड को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान आरोपी नासिर खान के कब्जे से दो सट्टा अंक लिखी पर्ची, 670 रुपए नगदी, एक लीड पेंसिल बरामद की है। वहीं आरोपी साहिद खान के कब्जे से दो सट्टा अंक लिखी पर्ची, 810 रुपए नगदी एवं एक लीड पेंसिल बरामद की है। उधर गोरमी थाना पुलिस ने पैट्रोल पम्प के सामने आम रोड ग्राम कलियानपुरा से आरोपी मोजीराम पुत्र सेवाराम प्रजापति 45 साल निवासी कलियानपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 210 रुपए नगदी, एक लीड पेसिंल व एक सट्टा पर्ची बरामद की है। इसी प्रकार आरोपी बेताल पुत्र कप्तान कुशवाह उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.तीन गोरमी को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 335 रुपए नगदी, एक लीड पेसिंल व एक सट्टा पर्ची बरामद की है।