नगर परिषद फूफ ने वार्ड छह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का किया आयोजन

भिण्ड, 28 सितम्बर। नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.छह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत चयनित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के उद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रदेश में स्वच्छता मिशन अभियान में नगर परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी सफाई कर्मचारियों का श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नफीसा मुस्तकीम खान, उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत, सीएमओ विजय बहादुर एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र पालीवाल, समाजसेवी दामोदर दीक्षित, राममोहन पुरोहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन युवामोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेश पुरोहित एवं करपू पुरोहित द्वारा किया गया।