नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों ने कराया परीक्षण

भिण्ड, 27 सितम्बर। स्व. प्रेमवती एवं पाण्डे प्रभुदयाल जैन की स्मृति में नगर के बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्वालियर बिरला हॉस्पिटल से डॉ. प्रताप सिंह चौहान एमडी मेडिसिन, डॉ. प्रतीक जैन बीडीएस एवं डॉ. गरिमा यादव एमबीबीएस ने मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर एवं दांतों का परीक्षण किया एवं उनको परामर्श दिया।
इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजक पाण्डे महेन्द्र जैन, राकेश जैन, जितेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, चेतन जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों को जो अपने खर्चे से अपना स्वास्थ्य परीक्षण ग्वालियर जाकर नहीं करा सकते, ऐसे लोगों को लाभ दिलवाने का है। आगे हम इससे भी बड़ा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे, जिसमें मरीजों को परीक्षण के साथ-साथ दवाईयां भी मुफ्त मिलेंगी, क्योंकि पीडि़त शोषित की सेवा करना ही आज के जमाने में सच्ची समाज सेवा है। इसी धैर्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, विजय पाण्डे सहित स्थानीय जैन समाज एवं आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।