गोहद चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु अभियान जारी

भिण्ड, 27 सितम्बर। थाना प्रभारी गोहद चोरहा रविन्द्र शर्मा ने सभी बस ऑपरेटर को समझाइश दी है कि गोहद चौराहे पर बने बस स्टैण्ड पर ही बस को रोकें, यहां वहां बस खड़ी कर सवारी को न तो उतारें, न ही चढ़ाएं। गोहद चौराहे पर चारों और से ट्रैफिक का आवगमन रहता है, बस चालकों द्वारा कहीं भी बस रोक देने से और अधिक यातयात अव्यवस्थित हो जाती है, इस कारण चालक को बस स्टैण्ड पर ही बस रोकने की हिदायत दो-तीन दिन से दी जा रही है। मंगलवार को उन बस के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर थाना प्रभारी ने सभी को स्पष्ट संदेश दिया कि अब बस निर्धारित स्थान पर ही रोकी जाए, नहीं तो चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।