मित्र परिषद आज से चलाएगा राष्ट्रीय ध्वज संग्रहण अभियान

भिण्ड, 25 सितम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते गत 13 से 17 अगस्त तक चलाए गए घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज समय गुजरने के बाद भी लगे हुए हैं। देखने में आ रहा है कि भारी वर्षा के कारण उक्त ध्वज जर्जर होकर भी लगे हुए हैं। जिससे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा धूमिल होती प्रतीत हो रही है। इसी से प्रेरित होकर मित्र परिषद भिण्ड राष्ट्रीय ध्वज संग्रहण अभियान 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाएगा। जिसके तहत मित्र परिषद के कार्यकर्ता जहां भी तिरंगा लगा होगा, उन भवन स्वामियों से निवेदन करेंगे कि तिरंगे को उतार कर ससम्मान रखें। यदि कोई व्यक्ति तिरंगे को ठीक से रख पाने में असमर्थ है तो वह उक्त झण्डा मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं को सौंप सकते हैं। मित्र परिषद के संयोजक शैलेश नारायण सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को सुबह आठ बजे मित्र परिषद के कार्यकर्ता लहार चौराहे पर एकत्रित होकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।