रौन अस्पताल में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित

मेगा शिविर में 41 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

भिण्ड, 19 सितम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौन पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ समिति के तत्वावधान में एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन डॉ. अंकित चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग एवं समाज सेवियों के सहयोग से 41 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी करण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समाजसेवी राहुल कुमार के प्रयासों से लगभग दर्जनभर समाज सेवियों ने रक्तदान जैसा पुण्य कार्य किया, स्वास्थ विभाग की ओर से विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, विकास खण्ड कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती सरिता शर्मा एवं ब्लॉक लेखापाल राकेश अग्रवाल सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में रक्तदान कर आमजनों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित कर शिविर को सफल बनाया।