भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी भिण्ड एवं कृषि उपज मण्डी मेहगांव में खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव, डीएमओ मार्कफेड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर कृषकों की भू-ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर खाद की गड़बड़ी रोकने के लिए खाद लेने हेतु आधार कार्ड एवं भू-ऋण पुस्तिका साथ लाने की समझाइश दी। उन्होंने किसानों से कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने टोकन वितरण केन्द्र और खाद वितरण केन्द्र तथा किसानों द्वारा खाद खरीदी हेतु राशि जमा करने हेतु बनाए गए काउंटरों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को टोकन काउंटर बढ़ाने निर्देश दिए साथ ही कार्यरत कर्मचारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद प्राप्ति में कोई परेशानी न हो, टोकन देने के समय भू-ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड ना देखा जाए, रसीद देते समय भू-ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड का अवलोकन करें। उन्होंने खाद वितरण कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को ठीक से वितरण करने एवं वितरण संबंधी जानकारी भू-ऋण पुस्तिका में अंकित करने निर्देश दिए।