छोटे-छोटे बच्चों ने मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया
भिण्ड, 18 सितम्बर। अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में श्रीगंगा मन्दिर में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कुल सात प्रतियोगिताएं हुई, इसमें आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी भरत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती है। इसी उपलक्ष्य में रविवार को दोपहर के समय किला रोड स्थित मां गंगा मन्दिर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता, पेपर डांस प्रतयोगिता, एक मिनिट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन सभी प्रतियोगिताओं में शामिल विजेता प्रतिभागियों को अग्रसेन जयंती के दिन पुरुस्कार वितरण किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में महिला मण्डल द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। इसके साथ ही मुकेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, भरत बंसल, शोभित अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे।
26 को शहर में निकलेगा चल समारोह
अग्रसेन जयंती के अवसर पर 26 सितंबर को शहर के इटावा रोड स्थित अग्रसेन चौक से चल समारोह शाम छह बजे आरंभ होगा और किला रोड स्थित मां गंगा मन्दिर में कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।