अतिथि शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आज

भिण्ड, 17 सितम्बर। मप्र अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के अतिथि शिक्षकों की बैठक 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे डीईओ कार्यालय के मातारानी मन्दिर में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के अतिथि शिक्षक मौजूद रहेंगे।
जानकारी देते हुए मप्र अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजेश कामथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों पर लगातार जो शोषण किया जा रहा है एवं दमनकारी नीतियों की वजह से 15 वर्षों से शासकीय स्कूलों में सेवाएं देकर नियमितीकरण की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन सरकार की हठधर्मिता की वजह से आज तक अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। पुन: अतिथि शिक्षक जाग्रत होकर भोपाल में एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने में संगठन लगातार प्रयासरत हंै, उसी के तहत इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।