भिण्ड, 16 सितम्बर। बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने शुक्रवार को मालनपुर में डीई की अनुपस्थिति में बिजली विभाग के कर्मचारी रोहित शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली के लंबे-लंबे बिल भेजे जा रहे हैं, इस समस्या से मालनपुर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है, जिसमें मांग की गई है कि बिजली कटौती पर रोक लगाई जावे बिजली बिलों में सुधार किया जाए, बिजली की टूटी फूटी केबिलों को शीघ्र बदला जाए, मालनपुर क्षेत्र में फुके पड़े ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जाएं। एक-एक घर में दो-दो बिल देना बंद किया जाए। उक्त मांगों को सही समय पर निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
इसके तुरंत बाद नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ की अनुपस्थिति में नगर परिषद के कर्मचारी बृजेश सिंह किरार को नगर परिषद क्षेत्र में मच्छर मारने वाली दवा छिड़कने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कारखानों से दूषित पानी नालों के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है और कई तरह का गंदा कचरा देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी होने से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बीमार हो रहे हैं इस को ध्यान में रखते हुए समूचे क्षेत्र में मच्छर मारने की दवा छिड़कवाई जाए। ज्ञापन देने वालों में नारायण शर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, अनीता गोस्वामी, रामगोपाल बाल्मीकि, श्रीलाल माहौर, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, हरगोविन्द जाटव, रणवीर सिंह, विमला देवी मिर्धा, लखटकिया टोको, लक्ष्मी आदि महिला-पुरुष उपस्थित थे।