हिन्दी का उपयोग जीवन की हर गतिविधि में आवश्यक
भिण्ड, 16 सितम्बर। प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला न्यायालय भिण्ड के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में 14 से 20 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हिन्दी की महत्ता के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने तथा उन्हें संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करने एवं साथ ही उन्हें लैंगिक अपराधों के बारे में जागरुक करने हेतु भिण्ड जिले में स्थित विद्यालयों में विधिक जागरुकता कार्यक्रम, भारतीय महापुरुषों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता व्याख्यान आदि का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
इसी क्रम में विनोद पब्लिक स्कूल भिण्ड में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्र ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों को उनके मूल कर्तव्यों, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, न्याय व्यवस्था तथा वर्तमान में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में निरंतर आगे बढऩे का और सफलता की ऊंचाईयों को छूने का सतत प्रयास करें, जिससे कि राष्ट्र निरंतर आगे बढ़ता रहे इसके साथ ही हिन्दी जो कि हमारी मातृ भाषा है का उचित सम्मान करें तथा इसका उपयोग सामान्य बोल-चाल के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्यों में भी करें। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार कानून, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भी जागरुक किया। कार्यक्रम में विनोद पब्लिक स्कूल के संचालक राजीव चौबे एवं स्टाफ मौजूद रहा।