भिण्ड, 16 सितम्बर। अब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला गया है। अब मरीजों को जिला चिकित्सालय व सिविल अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में बदले हुए समय में ओपीडी में डॉक्टर ड्यूटी पर मिलेंगे। इसके निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव ने जारी किए हैं।
नए आदेश के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग के शासकीय अस्पतालों की ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे और शाम पांच बजे से छह बजे तक रहेगी। जबकि अभी तक ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक था। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों का पंजीयन दोपहर 1.45 बजे तक करने के निर्देश दिए है। 1.45 बजे से पहले पंजीयन बंद करने पर कार्रवाई होगी। इसी के साथ सायं को एक घण्टे की ओपीडी होगी। इस दौरान भी पंजीयन काउण्टर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के अंत:रोगी विभाग में भर्ती मरीजों का सुबह का राउण्ड 9.30 बजे के पूर्व करेंगें। जिन डॉक्टर के जिस दिन मरीज भर्ती नहीं होंगे उस दिन राउण्ड नहीं करेंगे। ऐसे सभी चिकित्सक सुबह नौ बजे से अपने निर्धारित ओपीडी कक्ष में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। जिला अस्पताल में पैथोलोजी, रेडियोलोजी, बायोकेमिस्ट्री विभाग सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। पैथोलोजी में ब्लड की जांच व एक्स-रे और अल्ट्रासाउण्ड सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कराने की सुविधा मिलेगी।