ऑडियो वीडियो आधारित शिक्षा का केन्द्र बना सीएम राइज कैम्पस

भिण्ड, 15 सितम्बर। शा. माध्यमिक विद्यालय क्र.दो गोहद वर्तमान संदर्भ में छात्र-छात्राओं को उच्च शैक्षणिक मापदण्डों से युक्त शिक्षा प्रदान करना महती आवश्यकता है। इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रयास की सफलता के लिए शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों का विशेष योगदान होना आवश्यक है, सभी बच्चों को पूर्ण मनोयोग से शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न कर आज की स्थिति में चरमोत्कर्ष पर पहुंचाया जा सकता है। पुस्तक विज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान प्रोजेक्ट आधारित कार्य सामाजिक गतिविधि एवं प्राचीन संस्कृति का ज्ञान अर्थात नूतन ज्ञान विज्ञान कला कौशल के साथ-साथ हमारी चिर पुरातन संस्कृति का ज्ञान प्रदान करना आज की आवश्यकता है। इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए शा. माध्यमिक विद्यालय क्र.दो गोहद के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय परिवार प्रभारी बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ विद्यालय की चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं। जिसका उद्देश्य गोहद नगर के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं एवं बालकों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करके महानगरी परिवेश के समकक्ष खड़े होने की शक्ति प्रदान करना है, वह समय दूर नहीं जब छात्र शक्ति श्रेष्ठ प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय अपितु गोहद का नाम रोशन करेगी।