प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

भाजपा की जिला बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भाजपा द्वारा ‘सेवा पखवाड़ाÓ सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रत्येक मण्डल में तालाब और जल संग्रहण के स्थानों पर श्रमदान कर साफ सफाई की जाएगी। प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस हेतु गुरुवार को भाजपा जिला कमेटी क बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, सांसद संध्या राय, जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायकद्वय शिवशंकर समाधिया एवं नरेन्द्र सिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्षद्वय अवधेश सिंह कुशवाह एवं केशव सिंह भदौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, जिला महामंत्री कमल शर्मा, धीर भदौरिया मंचासीन रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया की सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिले के 15 मण्डलों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक मण्डल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम बढ़ाना है। साथ ही भिण्ड के सभी मण्डलों में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कृत्रिम अंगों और उपकरणों का वितरण, टीबी मुक्त राष्ट्र, पौधारोपण कार्यक्रम, टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाना, स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन है सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के फोटो सहित सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों की सूची बनाकर नमो ऐप पर प्रेषित करना है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर गांधी जयंती तक आगामी भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम जैसे रक्तदान, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अजा मोर्चा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक में जिले के पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, पार्षद, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।