प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत जागरुकता शिविर आज

भिण्ड, 15 सितम्बर। नोडल अधिकारी पीएमईजीपी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में बैंक के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री सृजन रोजगार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन शा. पॉलोटेक्निक कॉलेज भिण्ड में 16 सितंबर को सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को कार्यक्रम में भाग लेने को कहा है।

अयोध्या-वाराणसी यात्रा जाने वाले तीर्थ यात्री कल होंगे रवाना

भिण्ड। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत चयनित हुए समस्त तीर्थ यात्रिओं को सूचित किया है कि श्री अयोध्या-वाराणसी (काशी) यात्रा 17 सितंबर को भिण्ड रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे कोविड-19 वैक्सीनेशन रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उपस्थित न होने पर यात्रा छूटने की समस्त जिम्मेदारी स्वयं की होगी।