विकास खण्ड लहार में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

भिण्ड, 12 सितम्बर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगी। इसी कड़ी में जनपद पंचायत लहार अंतर्गत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित की जा रही है। जिसके लिए सेक्टर आफीसरों की नियुक्ति कर दी गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद लहार के सेक्टर लपवाहा में ग्राम पंचायत काथा में प्रथम शिविर 17 सितंबर को, द्वितीय शिविर 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत ररी, शिकारपुरा में प्रथम शिविर 21 सितंबर को, द्वितीय शिविर 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सिकरी जागीर में प्रथम शिविर 23 सितंबर एवं द्वितीय शिविर 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बारहैट में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत हीरापुरा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जगनपुरा में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत छिदी में प्रथम शिविर छह अक्टूबर एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को लगाई जाएगी। लपवाहा के लिए पीसीओ मायाराम अर्गल को सेक्टर आफीसर नियुक्ति किया गया है।
इसीप्रकार सेक्टर रोहानी जागीर के ग्राम पंचायत बड़ोखरी में 17 सितंबर को प्रथम एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिजपुरा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सुंदरपुरा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, रोहानीजागीर में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूर को, ग्राम पंचायत महुआ में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मसेरन में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत चिरोली में प्रथम छह अक्टूबर एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को लगाई जाएगी। सेक्टर रोहानी जागीर के पीसीओ एम राजन को सेक्टर आफीसर बनाया गया है। सेक्टर देवरीकलां के ग्राम पंचायत अरूसी में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत देवरीकलां में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सोसरा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जमुंहा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत फरदुआ में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रूरई में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत छिपावली नं.दो में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत मुरावली मेंं प्रथम शिविर छह अक्टूबर तथा द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को लगेगा। सेक्टर देवरीकलां के सेक्टर आफीसर पीसीओ रमाकांत उपाध्याय को बनाया गया है।
सेक्टर असवार के ग्राम टोला प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत धर्मपुरा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत भटपुरा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रमपुरा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बरुआ में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत असवार में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जलालपुरा में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत ढूडा में प्रथम छह अक्टूबर एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को लगेगा। सेक्टर असवार के सेक्टर आफीसर बीसीएसबीएम बीरेन्द्र जाटव को बनाया गया है। सेक्टर अखदेवा के ग्राम पंचायत गिरवासा में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जेतपुरा (असवार) प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत चिरोली में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत अखदेवा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत करियावली में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बरेई में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत लिलवारी में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत बराहा में प्रथम शिविर छह अक्टूबर एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को लगेगा। सेक्टर अखदेवा के लिए सेक्टर आफीसर ससासुबिअ अरुण कुमार अग्रवाल को बनाया गया है।
सेक्टर गेंथरी के लिए ग्राम पंचायत गांगेपुरा में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत साहपुरा नं.दो मे प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत गेथरी में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत कुरथर में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बरथरा में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत खूजा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बड़ागांव नं.दो में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत अधियारी नं.दो में प्रथम छह अक्टूबर को एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को लगेगा। सेक्टर गेंथरी के सेक्टर आफीसर एडीईओ कुंजबिहारी कौरव को बनाया गया है। सेक्टर अमाहा के लिए ग्राम पंचायत जाखोली में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत छान में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मारपुरा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत अमाहा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिजपुर में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बीसनपुरा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत ररूआ नं.दो में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत परेछा में प्रथम छह अक्टूबर एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को शिविर लगेगा। सेक्टर अमाहा के सेक्टर आफीसर पीसीओ सुरेश लहारिया को बनाया गया है।
सेक्टर बेशपुरा की ग्राम पंचायत पर्रायच में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मडोरी में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बेशपुरा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मेहरा बुजुर्ग में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रहावली उवारी में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत लालपुरा में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रोहानी सींगपुरा में प्रथम शिविर छह अक्टूबर एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत अजनार में प्रथम छह अक्टूबर को एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को लगेगा। सेक्टर बेशपुरा के सेक्टर आफीसर पीसीओ नवल सिंह चौहान को बनाया गया है। उक्त सभी सेक्टरो में शिविर पंचायत भवन में लगेगा।