अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

भिण्ड, 08 सितम्बर। अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ चौराहा से सुबह आठ बजे स्कूली छात्र-छात्राओं पे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रसेन चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुए साक्षरता की जागरुकता रैली आयोजित की। रैली में न्यू ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल सीएम राइज उमावि क्र.दो भिण्ड, उत्कृष्ट उमावि क्र. एक भिण्ड, अशा. बिहारी उमावि भिण्ड, अग्रवाल दिद्या मन्दिर भिण्ड, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, शामावि भीमनगर, शामावि कॉटनजीन क्र.दो भिण्ड, बाबा कॉन्वेन्ट भिण्ड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं नारे की तख्ती, बैनर के साथ भाग लिया। रैली के दौरान साक्षरता से संबंधित नारे ‘साक्षरता हमे जगाती है, शोषण से हमें बचाती है नारी को भी पढऩा है, शान से आगे बढऩा है’ के नारों के साथ साक्षरता वातावरण से अवगत कराया गया। प्रौढ़ शिक्षा एप्प के माध्यम से अक्षर साथी को अपना पंजीयन करना है एवं असाक्षरों के पंजीयन उपरांत एम में दी गई पठन पाठन सामग्री के द्वारा 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को साक्षर किया जाना है। उक्त योजना के तहत प्रत्येक ग्राम, नगरीय निकाय के वार्डों में सर्वे कराकर असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत नौ सितंबर को प्रत्येक विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा स्लोगन निबंध प्रतियोगिता एवं 10 सितंबर को असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की रैली में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर, जिला साक्षरता समन्वयक विवेक शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह भदौरिया, खण्ड सह समन्वयक अशोक पवैया, शैलेश त्रिपाठी, एनआईसी कलेक्ट्रेट से फिरोज खान, संदीप सिंह कुशवाह, एनएसएस प्रभारी धीरज गुर्जर, मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भदौरिया, प्राइवेट एसोसिऐशन भिण्ड के अध्यक्ष अवधेश शर्मा एवं सचिव पुष्पादेवी, चौ. रूपनारायण दुवे समाज कल्याण समिति से दिनेश भदौरिया, उमेश भदौरिया, छत्रपाल सिंह जादौन, रामभरत पार्सिया, पंकज जंयत, नरेश सिंह भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, गौरव पाठक, कालिका नरवीर, नाथू खान, बीरेन्द्र आदि अधिकारी एवं 14 कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।