आलमपुर में विशाल जवारे महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से

जनकल्याण एवं मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर-

भिण्ड, 08 सितम्बर। आगामी नवरात्रि के अवसर पर आलमपुर कस्बे में विशाल जवारे महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आलमपुर कस्बे के भक्त गणों द्वारा स्थानीय हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर जन सहयोग से 501 खप्पर जवारे बोए जाएंगे। आलमपुर कस्बे के नागरिकों के सहयोग से जनकल्याण एवं प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर जीर्णोद्धार हेतु विशाल जवारे महोत्सव का कार्यक्रम 26 सितंबर से चार अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 30 सितंबर पंचमी तथा दो अक्टूबर सप्तमी को जवारों की भव्य झांकी का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि चार अक्टूबर को बैण्डबाजे के साथ नगर भ्रमण के पश्चात स्थानीय सोनभद्रिका नदी में जबारे विसर्जन किए जाएंगे।


बताया गया है कि 501 खप्पर जवारे की बारी के लिए 501 रुपए प्रति सदस्य सहयोग राशि निर्धारित की गई है। इस विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर आलमपुर कस्बे के लोगों में जबरदस्त उत्साह है और आलमपुर कस्बे के लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जवारे महोत्सव की बची हुई राशि तथा लोगों द्वारा मन्दिर मरम्मत के लिए दी जा रही सहयोग राशि से हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। आलमपुर कस्बे में इस समय विशाल जवारे महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। विदित हो कि आलमपुर कस्बे में स्थित हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पिछले कुछ वर्षों से जनसहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर चल रहा है। माता मन्दिर के गर्भगृह में टाइल्स कांच एवं स्टील के गेट जाली लगबाकर भव्य रूप से सजाया गया है। इसके अलावा प्राचीन मन्दिर को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से मन्दिर परिसर के अंदर कई अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं। अब लाल रंग के कांट छांट एवं बेल बूटेदार पत्थरों से हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर के बाहरी स्वरूप आकर्षक रूप से सजाए जाने का कार्य शुरू होने जा रहा है।