ग्वालियर, 07 सितम्बर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर श्री सीएस सैयाम के न्यायालय में झांसी रोड पुलिस द्वारा आदतन अपराधी शक्ति उर्फ अक्षय जाटव को गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया गया था। उक्त आरोपी को जिलाधीश ग्वालियर ने इसी वर्ष आठ जुलाई 2022 को पारित आदेश में ग्वालियर संभाग की सीमाओं से एक साल के लिए बाहर किया था। लेकिन आरोपी ने आदेश का उल्लंघन करते हुए वापिस जिला ग्वालियर की सीमाओं में प्रवेश कर लिया था, जिसे झांसी रोड थाना पुलिस ने बीते दिनों अपने थाना क्षेत्र की सीमाओं में घूमते हुए पकड़ा था, जिलाधीश ग्वालियर के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में आरोपी शक्ति उर्फ अक्षय जाटव को राज्य सुरक्षा अधिनियम 14 के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर सीएस सैयाम के समक्ष पेश किया गया। शासन का पक्ष रखते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ग्वालियर अभय प्रताप सिंह राठौर ने विचारण न्यायालय से आरोपी को जेल भेजे जाने का निवेदन किया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है।