भिण्ड, 04 सितम्बर। हिन्दू इको सिस्टम एवं केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ द्वारा माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को बाईपास रोड सर्किट हाउस भिण्ड पर वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल एवं देश के वीर शहीद जवानों के शहीद स्थल पर संगठन के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उपस्थित पदाधिकारी केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री युवामोर्चा गिर्राज सिंह तोमर, चंबल संभाग महासचिव युवामोर्चा सुनील वर्मा, जिलाध्यक्ष सोहन तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा प्रीतिक चौहान, अध्यक्ष राहुल मिश्रा आदि उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।