मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू कीं : संध्या राय

सांईधाम तेजपुरा में मोरछट मेला आयोजित

भिण्ड, 02 सितम्बर। गोरमी क्षेत्र के सांई धाम ग्राम तेजपुरा में सांईधाम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मोरछट मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय, विशेष अतिथि जिला पंचायत भिण्ड के अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया एवं जिला पंचायत मुरैना की अध्यक्ष आरती गुर्जर, भाजपा गोरमी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, ग्वालियर दुर्गादास मण्डल के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पटेल, सरपंच जयसिंह गुर्जर एवं एक दर्जन सरपंच, जनपद सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने उपस्थित अतिथियों को पगड़ी बांधकर, शॉल-श्रीफल देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि सांईं धाम तेजपुरा में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं मोर छठ मेले में पधारी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, इससे आने वाले समय में महिलाओं की स्थिति समाज में और मजबूत होगी। आज हमारी बहनें राजनीत हो, समाजसेवा हो, व्यवसाय हो, नौकरी हो, हर क्षेत्र में आ गए हैं। उन्होंने गांव में विकास के लिए जो भी जरूरत होगी उसके लिए सांसद निधि से धनराशि उपलब्ध कराने का वादा किया।


विशेष अतिथि जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्ष कामना सुनील सिंह भदौरिया ने कहा कि आज महिला जागृत हो रही हैं, इतने बड़े महिला सम्मेलन में आज महिला शक्ति से कहना चाहता हूं कि आप लोग अब घर से बाहर निकले अपना ध्यान पढ़ाई लिखाई, समाजसेवा एवं अन्य कार्यों में लगाएं। आगे आने वाला समय महिलाओं का है। आपको आगे बढ़ाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में मेरी जो भी जरूरत होगी, मैं पूरी ताकत से करूंगी।
जिला पंचायत मुरैना के अध्यक्ष आरती गुर्जर ने कहा कि मैं अभी युवा हूं, युवा वर्ग की जो भी समस्याएं मैं अच्छी तरह जानती हूं, चाहे वह शिक्षा की समस्या हो या रोजगार की या गांव में अन्य मूलभूत समस्या हो, मेरा पूरा ध्यान इन समस्याओं को दूर करने में रहेगा। इतने बड़े आयोजन में आज आप लोगों ने मुझे बुलाया इसके लिए मैं आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सांई धाम सेवा ट्रस्ट इस प्रकार के आयोजन आगे भी और अच्छे तरीके से करेगा। इस अवसर पर जयसिंह गुर्जर, सरपंच रमाकांत शर्मा, कालू गुर्जर, भागीरथ सिंह गुर्जर, सरपंच कमलेश पटेल, कैप्टन धर्मसिंह गुर्जर, टेकसिंह गुर्जर, बलवीर सिंह गुर्जर, अरविन्द जैन, जसवंत गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।