किसान मित्र/ दीदी की नियुक्ति नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 25 अगस्त। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संस्था भारतीय किसान मित्र/ दीदी मजूदर संघ मप्र के जिलाध्यक्ष फूलसिंह भदौरिया ने किसान मित्र/ दीदी की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम अपर कलेक्टर भिण्ड को ज्ञापन सौंपा है।


ज्ञापन में कहा गया है कि किसान मित्रों के आवेदन पूर्व में जमा करवा लिए गए थे, जिसमें चयन प्रक्रिया पूर्ण होकर मात्र प्रभारी मंत्री का अनुमोदन शेष रह गया था, जो आज तक नहीं हुआ है। किसान मित्र एक वर्ष से कृषि मंत्री मप्र सरकार, केन्द्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद आदि से किसान मित्रों की बहाली/ नियुक्ति के लिए ज्ञापन दे रहे हैं, जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए 15 सितंरबर तक किसान मित्र/ दीदी की नियुक्ति नहीं की जाती है तो मप्र के लगभग 27 हजार किसान मित्र/ दीदी भोपाल में आमरण अनशन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मप्र सरकार की होगी।