भिण्ड, 25 अगस्त। भारतीय जनता युवामोर्चा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अरविंद बरुआ के सम्मान में भाजपा नेता सुनील मिश्रा एवं भाजपा नेता वीरेन्द्र तिवारी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, विशेष अतिथि युवामोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमकार यादव, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश यादव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील मिश्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि युवामोर्चा पार्टी की रीड की हड्डी है, आगामी 2023 में युवामोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है, इसलिए हम सबको यह कोशिश करनी है कि प्रत्येक बूथ पर युवामोर्चा की टीम को मजबूती से खड़ा किया जाए एवं केन्द्र की मोदी एवं राज्य की शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
नियुक्त मण्डल अध्यक्ष अरविंद बरुआ ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, इस पर मैं पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा और गर्मी मण्डल में युवामोर्चा की टीम को पोलिंग बूथ तक मजबूत करने की कोशिश करूंगा। अंत में आभार दिनेश यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्षद धर्मेन्द्र यादव, दिनेश यादव, मुकेश थापक, सामंत यादव, परशुराम बरुआ, रविन्द्र यादव, वीरेन्द्र तिवारी, रवि सोनी, विजय तोमर सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।