पोती के जन्म पर अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

भिण्ड, 25 अगस्त। शासकीय अस्पताल मौ में पहली संतान के रूप में पोती के जन्म लेने की खुशी में मौ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सब्जी व्यापारी समाजसेवी असलम उर्फ लल्ला राइन ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों, उनके अटेंडरों, अस्पताल के कर्मचारियों को केला, सेव, बिस्कुट आदि वितरित किए।